T20 WC 2021: Bio Bubble उल्लंघन पर Umpire Michael Gough पर ICC ने लगाा लगा बैन | वनइंडिया हिंदी

2021-11-02 296

A case of violation of bio bubble has come to the fore in the ICC T20 World Cup. England umpire Michael Gough has been handed a six-day ban for an alleged bio bubble violation. They have been asked to be quarantined. According to media reports, Michael Gough had gone outside his hotel to meet some people without any information. After which they have been banned.


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 world Cup) में बायो बबल (Bio Bubble) का उल्लंघन का मामला सामने आया है. इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ (Michael Gough) पर कथित बायो बबल उल्लंघन के कारण छह दिन का प्रतिबंध लगाया गया है. उन्हें क्वारंटीन होने को कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल गॉ बिना किसी सूचना के अपने होटल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने के लिए चले गए थे. जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया है.


#MichaelGough #T20WorldCup #UmpireMichaelGoughBanned